भदोही: यूपी पुलिस को हाईटेक करने की कवायद चल रही है. इसी कड़ी में जनपद में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों का अब ई-चालान काटा जाएगा. मोबाइल ऐप के जरिए होने वाले चालान से पारदर्शिता तो रहेगी ही, साथ में पुलिसकर्मियों का काम भी आसान हो जाएगा. इस व्यवस्था के लागू होने से कागजों की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसलिए यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली तकनीक होगी. यातायात पुलिस ने मंगलवार से इस व्यवस्था की शुरुआत कर दी.
ई-चालान व्यवस्था की खास बातें
- कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से बिना रसीद ही जुर्माना वसूलने के मामले सामने आते थे. ई-चालान व्यवस्था होने से ऐसे मामलों पर काबू पाया जा सकेगा.
- रसीद के जरिए होने वाले चालान में अधिक समय लगता था और चेकिंग स्थल पर वाहनों की भारी भीड़ की वजह से सड़क जाम हो जाती थी. ई-चालान व्यवस्था से इसमें सुधार आएगा.
- यह मोबाइल एप्लीकेशन आधारित व्यवस्था है. इसमें गाड़ी का नंबर स्कैन किया जाता है.
- वाहन का पंजीयन किसी भी प्रदेश का हो, जैसे ही गाड़ी नंबर एप्स में डाला जाएगा तत्काल उसकी सारी जानकारी मिल जाएगी.
- चालान की सारी जानकारी मैसेज के जरिए वाहन स्वामी के मोबाइल नंबर पर जाती है.
- इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाती है.