सहारनपुर:इन दिनों एक ओर जहां दिन में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है. वहीं रात के समय मच्छरों के आतंक ने लोगों की नींद उड़ाई हुई है. मलेरिया और डेंगू के लगातार बढ़ रहे मरीजों के देखते हुए, लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि से बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
सहारनपुर: आशा बहुएं और ग्राम प्रधान लोगों को मलेरिया के प्रति करेंगे जागरूक - sharanpur news
जिले में आशा बहुओं और ग्राम प्रधानों को मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है. जिले में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. अब आशा बहुएं घर- घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी.
डॉ. शिवांका
ऐसे करें मच्छरों से बचाव-
- घरों के आसपास और कूलर में ज्यादा दिन तक पानी इकट्ठा न होने दें.
- एक सप्ताह तक पानी इकठ्ठे होने से एंटी लार्वा प्रजनन होता है .
- मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें.
- कूलरों में पानी भरने से पहले अच्छी तरह उसे साफ करें.
- पानी के सम्पर्क में आने पर यह एडिज मच्छर बन जाता है, जो कि डेंगू रोग फैला सकता है.
- ज्यादा दिन तक रूके हुए पानी के स्थानों को मिट्टी से भर दें.
- घर में कूलर, गमले, छतों पर पड़े पुराने टायर, पशु-पक्षियों के पीने के पात्र एवं काम न आने वाली सामग्री तथा नारियल के खोल, प्लास्टिक की कप, बोतल आदि में जल एकत्रित न होने दें.
डॉ. शिवांका ने कहा-
- लोगों को जागरूक करने के लिए आशा बहुओं एवं ग्राम प्रधानों को दी गई जिम्मेदारी.
- इससे पहले आशाओं को बाकायदा दिया गया प्रशिक्षण.
- आशा बहुएं लोगों को घर-घर जाकर करेंगी जागरूक.
- क्षेत्र में भ्रमण कर घर-घर जाकर पानी से भरे बर्तन, कूलर, गमले, छतों पर रखे पुराने टायर, फ्रिज की ट्रे आदि जिनमें एक सप्ताह से ज्यादा पानी रूका रहता हैं उन्हे खाली कराएं.
- बुखार, सर्दी जुकाम, खांसी, खराश, बदन दर्द, आदि दिखाई देने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें.
- एक दूसरे के मुंह की तरफ छींकने, खांसने से बचे, नाक मुंह पर कपड़ा या टीशु पेपर रखकर छींकने एवं खांसने की आदत डालें.
- कपड़े को डिटरजेंट से धोयें और धूप में सुखाएं दूसरे कपड़ों से अलग रखें, फ्लू होने की स्थिति में घर पर आराम करें और चिकित्सक से सम्पर्क करें.
- तेज बुखार होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करें.
- मलेरिया का शक होने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराएं.