लखनऊ: शहर के अंदर प्रदूषण बढ़ रहा है. उसको देखते हुए ललित कला अकादमी में बुधवार को आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं और पक्षियों को नुकसान न पहुंचाए.
लखनऊ: पक्षियों को बचाने के लिए आर्ट गैलरी का आयोजन - ललित कला अकादमी
बुधवार को राजधानी लखनऊ के ललित कला अकादमी में आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के हो रहे नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
आर्ट गैलरी
यदि समाज से पक्षी गायब हो जाएंगे तो पर्यावरण नष्ट होता जाएगा, जिसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ेगा. सीधे तौर पर समझ सकते हैं कि जिस तरह से शहर से पर्यावरण की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है उसकी वजह से सामाजिक वेशभूषा में काफी समस्याएं खड़ी हो रही है. हम सभी को एकजुट होकर पर्यावरण का बचाव करना पड़ेगा नहीं तो आने वाली हमारी पीढ़ियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.