कानपुर देहात : वैसे तो जगन्नाथपूरी में बाबा जगन्नाथ का विश्व प्रसिध्द मंदिर है. इसके अलावा बाबा जगन्नाथ का हजारों वर्षो पुराना एक और मंदिर है और वह कानुपर देहात जिले में है. यह मंदिर अपने आप में अद्भुत है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मंदिर की छत में लगा पत्थर मानसून की सटीक जानकारी देता है. पुरातत्व विभाग की मानें तो यह मंदिर चार हजार दो सौ वर्ष पुराना है.
आज हम आपको कानपुर देहात के घाटमपुर विकासखंड के बेहटा गांव में बने बाबा जगन्नाथ के मंदिर के बारे में बताएंगे. प्राचीनकाल में बने इस मंदिर में बाबा जगन्नाथ एक विशाल सिंहासन पर विराजमान हैं. मंदिर के महंत की मानें तो इस मंदिर में बना सिंहासन उत्तर भारत के मंदिरों में बने सभी सिंहासनों से बड़ा है. इसके अलावा इस मंदिर में कई और खासियतें हैं जो इसे अद्भुत बनाती है.
वर्षों पुराना है मंदिर
मंदिर के महंत के अनुसार यह मंदिर युगों पुराना है. उनका कहना है कि मंदिर में जो जगन्नाथ जी की मूर्ति है वो भगवान विष्णु का स्वरुप है और यह मूर्ति अरखे पर स्थापित है, जिससे यह साबित होता है कि यह मंदिर युगों पुराना है. वहीं पुरातत्व विभाग के अनुसार यह मंदिर यह मंदिर चार हजार दो सौ वर्ष पुराना है.
कई बार हो चुका है जीर्णोध्दार
महंत के अनुसार मंदिर का जो वर्तमान स्वरुप है वह मूल स्वरुप नहीं है, उनका कहना है कि मंदिर का कई बार जीर्णोध्दार किया जा चुका है.