उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़: AMU में गर्मियों की छुट्टी के बाद ऑनलाइन ओपन बुक पद्धति से होगी परीक्षाएं

यूपी के अलीगढ़ स्थित एएमयू प्रशासन ने सभी स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन ओपन बुक पद्धति से कराने का निर्णय लिया है. परीक्षाएं ऑनलाइन ओपन बुक पद्वति से 10 जुलाई 2020 के उपरान्त कराई जाएंगी.

etv bharat
AMU में गर्मियों की छुट्टी के बाद ऑनलाइन ओपन बुक पद्धति से होगी परीक्षाएं

By

Published : Jun 4, 2020, 9:01 AM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन ओपन बुक पद्धति से कराने का निर्णय लिया गया है. साथ ही पिछले सेमेस्टर के छूटे हुए पर्चे भी इसी पद्वति से कराए जाएंगे. यह निर्णय सभी संकायों के डीन, कॉलेजों और पॉलीटेक्निक के प्रिन्सिपल, विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों की ऑनलाइन परामर्श बैठक में बुधवार को लिया गया.

एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद और परीक्षा कंट्रोलर मुजीबउल्लाह जुबैरी द्वारा संयुक्त रूप से जारी सूचना के अनुसार कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों और छात्रों को होने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी खतरे के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है. फाइनल सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन ओपन बुक पद्वति से 10 जुलाई 2020 के उपरान्त कराई जाएंगी, जबकि 5 से 10 जुलाई 2020 के मध्य पिछले सेमेस्टर की छूटी हुई परीक्षाएं ओपन बुक पद्वति से कराई जाएंगी.

ऑनलाइन परीक्षा की सुविधाओं की व्यवस्था
परीक्षा से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी परीक्षा कंट्रोलर के कार्यालय द्वारा बाद में जारी की जाएगी. इस सम्बन्ध में सभी छात्र व छात्राओं को परामर्श दिया गया है कि वह अपने निवास स्थान पर ऑनलाइन परीक्षा से सम्बन्घित आवश्यक सुविधाओं की भली भांति व्यवस्था कर लें.

शिक्षकों के लिये गर्मियों की छुट्टियां
नोटिस के अनुसार विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिये ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 15 जून से 30 जून तक होंगी. साथ ही जो शिक्षक छुट्टी पर जाना चाहते हैं उनसे आग्रह किया गया है कि वह सेशनल परीक्षाओं के नम्बर और अपने कोर्स के प्रश्न पत्र जमा करके ही प्रस्थान करें. साथ ही नोटिस में कहा गया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत विश्वविद्यालय 1 अगस्त 2020 से पहले नहीं खुलेगा.

वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी जानकारी
नोटिस में कहा गया है कि बाहर से आने वाले छात्र अलीगढ़ आने के लिये तब तक यात्रा न करें जब तक कि इस सम्बन्ध में एएमयू कंट्रोलर या एएमयू की वेबसाइट www.amu.ac.in व www.amucontrollerexams.com पर इस सम्बन्ध में कोई जानकारी प्रदान न की जाएं. वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी वेबसाइट्स पर 15 जुलाई 2020 के आस-पास कोविड-19 परिस्थिति के अनुसार दी जाएगी. नोटिस में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के सभी आवासीय हाल के डायनिंग हाल 15 जून से बन्द हो जाएंगे. हॉस्टलों में जो भी छात्र रह रहे हैं, उनसे आग्रह किया गया है कि वह अपने घरों को रवाना हो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details