उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पदाधिकारियों के साथ बैठक करने गोरखपुर पहुंचे अमित शाह - Lok Sabha Election 2019

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को गोरखपुर पहुंचे हैं. शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

By

Published : Apr 28, 2019, 10:17 PM IST

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को गोरखपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अमित शाह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए होटल कलार्क इन ग्रैंड पहुंचे. शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद हैं.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह की यह बैठक बेहद खास मानी जा रही है, जिसमें 13 लोकसभा सीटों की गणित और कमियों पर चर्चा होगी. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के पूर्वांचल की कुछ सीटों पर पिछड़ने की सूचना पार्टी हाईकमान को मिल रही थी. इसके बाद शाह का यह अचानक दौरा हुआ है.

गोरखपुर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.

इस बैठक में गोरखपुर क्षेत्र की 13 सीटों के चुनाव प्रभारी, संयोजक और जिलाध्यक्ष को बुलाया गया है. इस बैठक में अस्सी से ज्यादा प्रमुख पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. संगठन के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहकर शाह की ताजा स्थिति से अवगत कराएंगे. अमित शाह के गोरखपुर पहुंचने से पहले सीएम योगी यहां पहुंचकर मोर्चा सभांल चुके थे.

अमित शाह की यह बैठक मैराथन होगी. शाह सोमवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर जा सकते हैं और बाबा गोरखनाथ का दर्शन करने के बाद आगे की सभाओं के लिए रवाना हो जाएंगे, क्योंकि उनकी यूपी में कुल 4 सभाएं सोमवार को होनी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details