प्रयागराज : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संगम नगरी में दौरे के लिए पहुंचे है. यहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. त्रिवेणी तट पर मां गंगा का दर्शन और पूजन किया. आस्था के इस महापर्व में उन्होंने त्रिवेणी स्नान के साथ ही भव्य और दिव्य कुंभ का दर्शन किया. इस अवसर पर उनके साथ सभी अखाड़ों के साधु संत भी मौजूद रहे.
कुंभ मेले में पहुंचे अमित शाह, साधु-संतों के साथ लगाई आस्था की डुबकी - कुंभ मेला
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने त्रिवेणी तट पर मां गंगा का दर्शन और पूजन किया.
अमित शाह
संगम नोज पर स्नान के दौरान उनके साथ सभी अखाड़ों के साधु संत, महंत हरि गिरी अवधेशानंद नन्द, महंत धर्मदास प्रेम गिरी महराज वेदांती जी महाराज, अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी राजेन्द्र जी महाराज के साथ उन्होंने त्रिवेणी तट पर भव्य पूजन किया.
Last Updated : Feb 13, 2019, 3:06 PM IST