वाराणसी: यादव वोटरों को साधने अमित शाह पहुंचे गढ़वा घाट मठ - गढ़वा घाट मठ
लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, कहीं मतदान हो चुका है तो कहीं होना बाकी है. ऐसे में लगभग सभी पार्टियों के बड़े नेता और स्टार प्रचारक अपनी पार्टी को जिताने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गढ़वा घाट मठ पहुंचे.
अमित शाह गढ़वा घाट मठ पहुंचे.
वाराणसी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गढ़वा घाट मठ पहुंचे. इस दौरान संतों से मुलाकात की. साथ ही गो और संतों की सेवा भी की और उनका आशीर्वाद लिया. अमित शाह के मठ दौरे को पूर्वांचल के यादव वोट बैंक को साधने की नजर से देखा जा रहा है, क्योंकि इस मठ से पूर्वांचल के यादव समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जुड़े हैं. बता दें वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 19 मई को मतदान होगा.
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गढ़वा घाट मठ पहुंचे.
- उन्होंने मठ के महंत स्वामी शरणानंद जी महाराज से मुलाकात की.
- इस दौरान वह संतों से मिले और उनका आशीर्वाद लिया.
- इस दौरान उन्होंने गायों को गुड़ और फल खिलाए.
- अमित शाह की मठ के महंत स्वामी शरणानंद जी महाराज से बंद कमरे में काफी देर तक मुलाकात चली.
- बता दें कि गढ़वा घाट किनारे संतमत अनुयाई आश्रम मठ बसा है.
- गढ़वा घाट पूर्वांचल में यादव वोट बैंक के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
- 1930 में स्थापित इस मठ से पूर्वांचल के यादव समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जुड़े हैं.
Last Updated : May 9, 2019, 11:41 PM IST