आगरा :नगर निगम की ओर से विशेष अधिवेशन में बजट पेश किया गया. इसके साथ ही जुड़े तमाम अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान कई अहम फैसले लिये गए. अगले वित्त वर्ष के दौरान टैक्स से होने वाली कमाई का 60 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया है. इसके अलावा सफाईकर्मियों के वेतन में वृद्धि और पॉलीथिन मुक्त अभियान जैसे फैसले भी लिए गए.
- सफाई कर्मचारियों का वेतन 7,500 से बढ़ाकर 12,500 रुपए करने की संस्तुति कर दी है, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
- इसके साथ ही सदन में पॉलीथिन के बिक्री को रोकने के लिए भी अभियान चलाए जाने पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया.
- इसी महीने पॉलिथीन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में जहां पॉलिथीन का कारोबार हो रहा है, उसकी जानकारी देंगे. इन सभी की जानकारी और नाम को गुप्त रखा जाएगा.
टैक्स बढ़ाने पर रहा विशेष जोर
- अगले साल के लिए टैक्स से होने वाली कमाई का लक्ष्य बढ़ाकर 50 से 60 करोड़ कर दिया गया है.
- इसके लिए होटल और रेस्टोरेंट से भी टैक्स के दायरे में लाने का प्रस्ताव पेश किया गया.
- पार्षद महेश कुमार ने प्रस्ताव रखा कि शहर के बड़े चौराहे और कॉलोनी में तमाम कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. कोचिंग संचालक खुद अपनी कमाई करते हैं, लेकिन नगर निगम की कमाई नहीं होती है.
- महेश कुमार ने कहा कि अगर इन कोचिंग्स में कोई हादसा हो जाता है तो जिम्मेदारी नगर निगम के ऊपर डाल दी जाती है. इसलिए शहर में चल रहे तमाम कोचिंग सेंटर से भी टैक्स वसूला जाए, इस प्रस्ताव को एकमत से पास कर दिया गया.
आज विशेष सदन में बस 2019 और 2020 के लिए बजट पेश हुआ. इस बार हमने हाउस और कॉमर्शियल टैक्स से 50 करोड़ की आमदनी की है और अब अगले साल हम 60 करोड़ से ज्यादा का इनकम हाउस टैक्स और कॉमर्शियल करने की करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही पॉलीथिन के लिए जल्द ही शहर में एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का भी एक प्रस्ताव पास हुआ है, जिसे शासन को भेजा जा रहा है. इससे शहर के 3 हजार सफाई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
नवीन जैन, मेयर