बांदा: कुशीनगर व सहारनपुर में शराब पीने हुई लोगों की मौत के बाद आखिर प्रशासन की नींद टूट ही गई. शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने बांदा में शराब की भट्टियां ध्वस्त की. अधिकारियों ने आगे भी कार्रवाई करने की बात कही है.
कुशीनगर व सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 47 लोगों की मौत होने के बाद बांदा पुलिस हरकत में आई है. शनिवार को पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने जिले में कई जगह शराब की अवैध भट्टी ध्वस्त कर दी. हालांकि छापेमारी की भनक लगने पर अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गए.कोतवाली प्रभारी ने आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है.
जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जागा प्रशासन ज़हरीली शराब से हुई मौतों के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी के आदेश के बाद बुंदेलखंड के बांदा में अब पुलिस प्रशासन की नींद टूटी और छापेमारी की कवायद शुरू हुई. जिसमें कल देर रात से आज सुबह तक जिले भर के कई थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई हुई. जिसमें 15 लोगों को शराब बनाते गिरफ्तार किया गया है. साथ ही सैकड़ों लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई है. इसके अलावा सैकड़ों लीटर लहन भी नष्ट किया गया है.
अवैध शराब के कारोबार को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. जब भी पुलिस छापेमारी करने जाती है. उससे पहले अवैध कारोबारी मौके से फरार हो जाते हैं. पुलिस एक वर्ष के दौरान अवैध शराब बनाने वाले किसी कारोबारी को गिरफ्तार नहीं किया है.
कल रात मुख्य सचिव और डीजीपी ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश दिए थे. जिसको लेकर कल रात से ही पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी की है.
अपर पुलिस अधीक्षक भरत कुमार पाल ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई के लिए 15 टीमें बनाई गई थी जिन्होंने जिले भर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है .जिसमें चार अवैध शराब की भट्टियां भी बरामद कर 20 कुंतल लहन बरामद किया गया है. इसके अलावा ढाई सौ लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई है. साथ ही 15 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.