उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव में चला NGT का डंडा, प्रदूषण फैलाने वाली 41 फैक्ट्रियां सील

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जनपद की 41 चमड़ा फैक्ट्रियों को सील करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने आदेश पर कार्रवाई करते हुए सभी चिन्हित फैक्ट्रियों को सील कर दिया है.

NGT के आदेश पर 41 फैक्ट्रियां सील.

By

Published : Jun 20, 2019, 8:37 PM IST

उन्नाव: जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को इंडस्ट्रियल इलाके में छापेमारी कर 41 चमड़ा फैक्ट्रियों को सील कर दिया. दरअसल एनजीटी के मानकों को ताक पर रखकर यह फैक्ट्रियां लगातार प्रदूषण फैला रही थीं. जिसको देखते हुए एनजीटी ने इन फैक्ट्रियों को बंद करने के आदेश जारी किए थे.

NGT के आदेश पर 41 फैक्ट्रियां सील.
क्या है पूरा मामला
  • एनजीटी और प्रदूषण विभाग की संयुक्त टीम ने बन्थर इंडस्ट्रियल एरिया में लगे सीईटीपी (कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) के पानी की सैंपलिंग कराई थी.
  • जब इन सैंपलों की प्रयोगशाला में जांच कराई गई तो यह मानकों के विपरीत निकले.
  • इसके बाद 29 मई को एनजीटी ने सीईटीपी समेत 41 चमड़े की फैक्ट्रियों को सील करने के आदेश दिए थे.
  • इसके लिए अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.
  • प्रशासनिक टीम ने चिन्हित की गई सभी फैक्ट्रियों को सील कर दिया.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार इंडस्ट्रियल एरिया साइट 1 और बन्थर की 41 चमड़ा फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है. एनजीटी के अग्रिम आदेशों तक इन फैक्ट्रियों को सील रखा जाएगा.
-राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details