उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एडीजी अविनाश चंद

पदभार संभालते ही एडीजी अविनाश चंद बरेली पहुंचे. जहां उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की कार्रवाई को और बेहतर बनाने की बात कही.

By

Published : Feb 24, 2019, 9:16 AM IST

बरेली जोन एडीजी अविनाश चंद.

बरेली:अपने तेज तर्रार कार्यशैली से पहचाने जाने वाले एडीजी अविनाश चंद ने बरेली जोन का पदभार संभाला. बरेली पहुंचते ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर वो किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वो पुलिस की कार्यवाही को और अच्छे ढंग से जनता के बीच लाने का प्रयास करेंगे.

बरेली जोन एडीजी अविनाश चंद.

एडीजी अविनाश चंद की बात की जाए तो, वो भारतीय पुलिस सेवा के दौरान 2008 में सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, साल 2014 में विशिष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और नक्सलियों से मुठभेड़ में वीरता के लिए कई पदक प्राप्त कर चुके हैं. वहीं एडीजी अविनाश चंद को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक और सशस्त्र सीमा बल पुलिस महानिदेशक द्वारा कमेंडेशन डिस्क-सिल्वर 02 एवं गोल्डन डिस्क-01 से भी सम्मानित किया जा चुका है.

पदभार संभालते हुए एडीजी अविनाश चंद ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए वो एक नेटवर्क बनाकर काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details