उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हॉकी से पीट-पीटकर युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज

बलरामपुर के तुलसीपुर नगर के तहसील मोड़ पर 3 मोटरसाइकिल से आए 6 युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी. हॉकी से पीट-पीटकर हत्या के मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

बलरामपुर

By

Published : Feb 25, 2019, 2:48 AM IST

बलरामपुर: तुलसीपुर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. कहासुनी होने पर कुछ युवकों ने नावेद पर हॉकी से हमला किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

मामला तुलसीपुर नगर के तहसील मोड़ (ग्राम भावनियापुर) के पास घटित हुआ है. 3 मोटरसाइकिल से आए 6 युवकों ने नावेद शाह पुत्र अब्दुल नाम के युवक को आपसी कहासुनी के बाद मारना शुरू कर दिया. युवकों ने नावेद को तब तक मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

जानकारी देते मृतक के परिजन.
रिजवान नाम के एक राहगीर ने जब युवकों को झगड़ते हुए देखा तो वह नावेद को बचाने के दौड़ा. उसके बाद ई-रिक्शे पर वह घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर लेकर आया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद नावेद को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को घटनास्थल के पास से आधा दर्जन हॉकी टूटे मिले हैं. पुलिस ने आनन-फानन में जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना स्थल के संबंध में थाना तुलसीपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया है. धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details