उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रायबरेली: दहेज का सामान ले जा रहे लोडर में वैन ने मारी टक्कर, 8 घायल - accident on national highway

जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र में सोमवार को एक लोडर में तेज रफ्तार मारुति वैन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वैन में सवार एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए.

मारुति वैन ने मारी टक्कर

By

Published : Jun 17, 2019, 7:13 PM IST


रायबरेली:जिले के बांदा-बहराइच राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मारुति वैन ने मारी टक्कर

दरअसल, बछरावां थाना क्षेत्र से दहेज का सामान ले कर लोडर जा रहा था तभी तकीपुर के पास शिवगढ़ की ओर से आ रही मारुति वैन ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मारुति में सवार कुल 8 लोग घायल हो गए.

आस-पास के लोगों ने घायलों को मारुति वैन से निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा ले गए. चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

क्या है पूरा मामला

  • मामला बछरावां थाना क्षेत्र के तदीपुर के पास बांदा बहराइच राष्‍ट्रीय राजमार्ग का है.
  • जहां एक लोडर में शिवगढ़ की ओर से आ रही मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी.
  • हादसे में वैन में सवार एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए.घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा ले जाया गया.
  • हादसे में गंभीर रूप से घायल दिलीप कुमार,औसान और आशु को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

कुछ घायलों को इलाज के लिए लाया गया था. जिनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. साथ ही पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है.
डॉ. रमेश मौर्या ,चिकित्सक, सीएचसी बछरावां

ABOUT THE AUTHOR

...view details