उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बलिया: शादी समारोह में डांस के दौरान हुई फायरिंग, 8 लोग घायल

जनपद में शादी समारोह में आर्केस्ट्रा में डांस के दौरान दो समुदायों के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना में 8 लोग घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

शादी में नाच के दौरान गोली चलने से 8 घायल.

By

Published : Jun 14, 2019, 8:40 PM IST

बलिया: जनपद के उभाव थाना क्षेत्र में गुरुवार रात शादी समारोह के दौरान गोली चलने से महिला समेत 8 लोग घायल हो गए. घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र ले जाया गया जहां से 7 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और तीन लोगों की गिरफ्तार भी किया जा चुका हैं.

बलिया में शादी समारोह के दौरान गोली चलने से 8 घायल.

क्या है पूरा मामला

  • गुरूवार को उभाव कस्बा निवासी मुन्ना राजभर की बेटी की शादी थी.
  • बारात को घर के बगल में ठहराया गया था जहां आर्केस्ट्रा में नाच-गाना हो रहा था.
  • नाच के दौरान गांव के ही एक वर्ग विशेष के लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी.
  • फायरिंग के दौरान 8 लोगों को छर्रे लगे जिनमें एक महिला भी शामिल है.
  • आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई.

गुरुवार रात मुन्ना राजभर के बेटी की शादी में नाच हो रहा था. तभी दो पक्षों में विवाद हो गया और एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. कुल 8 लोगों को छर्रे लगे हैं जिनका उपचार चल रहा है. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
- देवेंद्र नाथ, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details