उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्रः सर्विलांस सेल की मदद से एक साल से खोए हुए 28 मोबाइल बरामद

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से बीते एक साल के दौरान खोए 28 मोबाइल फोन को बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने बरामद मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया.

police recovered 28 mobiles.
पुलिस अधीक्षक ने सौंपा बरामद मोबाइल.

By

Published : May 27, 2020, 10:16 PM IST

सोनभद्रःजिले की पुलिस ने बीते एक साल के दौरान खोए हुए 28 मोबाइल फोन को सर्विलांस टीम की मदद से बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को सौंप दिया.

जिला स्तर पर रिकवरी सेल का गठन
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बरामद किए गए 28 मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को सौंपा. एसपी ने बताया कि, इस संबंध में अभी तक कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, कई बार यात्रा करते समय लोगों का मोबाइल फोन गिर जाता हैं. जिसके लिए लोग समय-समय पर प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को सूचित करते हैं. ऐसे मामलों के निस्तारण के लिए जिला स्तर पर रिकवरी सेल का गठन किया गया है. बुधवार को बरामद किए गये जो मोबाइल फोन उनके उपयोगकर्ताओं को सौंपें गए उनकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये के करीब बतायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details