बुलंदशहर: जनपद में कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं. इस महामारी से जिले में अबतक 18 लोगों की जान भी चुकी है. वहीं शहर में 493 संक्रमण के मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से अब तक 206 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं.
जिले में शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 493 हो गए हैं. संक्रमित लोगों की संख्या यहां लगातार बढ़ रही है. एसीएमओ रोहताश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि आज आई रिपोर्ट में 23 नए मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक खुर्जा क्षेत्र में 6 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो वहीं 2 संक्रमित मरीज सिकंदराबाद नगर में, जबकि 2 मरीज बुलन्दशहर में मिले हैं. 9 मरीज डिबाई में मिले हैं तो वहीं शिकारपुर, जहांगीराबाद, पहासू, अनूपशहर में 11 कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं.
बुलन्दशहर में मिले 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा 493 - corona update
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 493 हो चुकी है. वहीं 18 लोगों की जान भी जा चुकी है.
बुलन्दशहर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
बुलंदशहर जिले में कोरोना के 246 सक्रिय मामले वर्तमान में अब हो गए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है. अब तक 206 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं. कुल 493 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. बुलंदशहर के संक्रमितों का इलाज जिले के जेपी हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल , नोएडा के कोविड हॉस्पिटल सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़,कोविड-19 हॉस्पिटल अलीगढ़ में उपचार किया जा रहा है.