कन्नौज:कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दो इंस्पेक्टर सहित 13 दारोगा के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है. उन्होंने पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर त्रिभुवन प्रसाद को कोविड-19 का प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह को प्रभारी कोविड-19 से हटाकर क्राइम ब्रांच भेजा है. इसके अलावा एसआई नन्हेलाल को सोशल मीडिया सेल से हटाकर कन्नौज कोतवाली का एसएसआई बनाया. वहीं उमर्दा चौकी प्रभारी एसआई गौरव कुमार का तबादला करते हुए मानीमऊ चौकी का प्रभारी बनाया गया है.
कन्नौज: 13 दारोगा समेत 2 इंस्पेक्टरों का तबादला - covid 19 pandemic
यूपी के कन्नौज एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दो इंस्पेक्टर सहित 13 दारोगा के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है. उन्होंने पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर त्रिभुवन प्रसाद को कोविड-19 का प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह को प्रभारी कोविड-19 से हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया है.
किसको कहां मिली तैनाती
एसपी ने मानीमऊ चौकी प्रभारी एसआई उमेश पाल सिंह को सुर्सी चौकी का प्रभारी बनाया है. वहीं सुर्सी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह को तिर्वा कस्बे की चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबिक तिर्वा कस्बे के चौकी प्रभारी राकेश कुमार को थाना गुरसहायगंज भेजा गया है. थाना सौरिख से प्रदीप कुमार को उमर्दा चौकी का प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा औसेर चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह खडिनी चौकी प्रभारी बनाए गए हैं और खडिनी चौकी से एसआई बृज मोहन रावत का तबादला कर सौरिख थाना भेज दिया गया. वहीं थाना छिबरामऊ से उपेंद्र सिंह का स्थानांतरण कर औसेर का चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है.
थाना गुरसहायगंज में तैनात बृजेश यादव का स्थानांतरण कर अनौगी चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है. वहीं एसआई अरुण कुमार को अनौगी चौकी से हटाकर नौरंगपुर चौकी का प्रभारी बना दिया गया, जबकि एसआई सुरेंद्र कुमार को नौरंगपुर चौकी से तबादला कर तालग्राम थाने भेजा गया. इसी प्रकार थाना इंदरगढ़ में तैनात एसआई पंकज कुमार यादव को हटाकर सोशल मीडिया सेल में भेज दिया गया.