कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार मासूमों समेत करीब बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं करीब 50 बकरियों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां आठ लोगों की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद का आश्वासन दिया.
कानपुर देहात: आकाशीय बिजली गिरने से करीब 12 घायल, 50 बकरियों की मौत - कानपुर देहात में आकाशीय बिजली गिरी
यूपी के कानपुर देहात में आकाशीय बिजली गिरने से करीब बारह लोग घायल हो गए. वहीं 50 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानें पूरा मामला
मामला गजनेर थाना क्षेत्र के दुआरी गांव का है. यहां आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. ग्रामीणों के मुताबिक गांव के लोग हर रोज की तरह बकरियां चराने गए थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बकरियां चरा रहे दो मासूमों सहित करीब बारह लोग बुरी तरह झुलस गए. इसके साथ ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कबीर 50 बकरियों की मौत हो गई.
पीड़ितों को मदद का आश्वासन
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया. यहां आठ लोगों की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे और मदद का भरोसा दिया.