उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जालौन: अवैध खनन करते 11 गिरफ्तार, सामान देख चौंक गई पुलिस

यूपी के जालौन में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने लिफ्ट मशीन और 17 ट्रकों के इंजन भी बरामद किए हैं.

By

Published : Nov 10, 2020, 10:24 PM IST

जालौन समाचार
जालौन समाचार

जालौन: जिले की पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने नदी से मौरंग निकालने में इस्तेमाल होने वाली लिफ्ट मशीन के साथ 17 ट्रकों के इंजन बरामद किए है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में टीम का हुआ गठन
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि जालौन में मौरंग के अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशन में टीम गठित की गई. इस मामले में सर्विलांस और उरई कोतवाली टीम ने 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रकों को जिले की सीमा से बाहर निकालते थे.

17 ट्रकों के इंजन हुए बरामद
पुलिस के अनुसार इन लोगों का नेटवर्क इतना स्ट्रांग है कि अधिकारी जैसे ही अपने घर से निकलते थे, वैसे ही ओवरलोड ट्रकों के ड्राइवरों तक सूचना पहुंच जाती थी. सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लिफ्ट मशीन भी बरामद की हैं. इनका इस्तेमाल अवैध खनन में किया जाता था. अभियुक्तों के पास से 17 ट्रकों के इंजन भी बरामद हुए हैं.

शातिर अपराधी हैं आरोपी

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं. उनके पास से देशी तमंचा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details