पीएम मोदी ने पेश की मिसाल, प्रयागराज में सफाई कर्मियों के धोए पैर -
2019-02-24 16:48:11
पीएम मोदी ने पेश की मिसाल, प्रयागराज में सफाई कर्मियों के धोए पैर
प्रयागराज: कुंभ दर्शन करने प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, प्रयागराज कुंभ में स्नान करने के बाद उन्होंने ने पवित्र संगम तट पर बकायदा पूजा-अर्चना की. इस दौरान पीएम ने न सिर्फ संगम तट पर त्रिवेणी संगम पर का दुग्धाभिषेक किया बल्कि स्वच्छता ग्राहियों के पांव भी धोए.
देश में स्वच्छता अभियान को आंदोलन बना देने वाले पीएम मोदी ने सफाई कर्मियों का पांव धोकर एक नई मिसाल पेश की. 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा देने वाले प्रधानमंत्री का सफाई कर्मियों का पांव धोना सशक्त भारत और बढ़ते भारत का एक उदाहरण है.