300 किलो वजनी मगरमच्छ का रेस्क्यू, देखें VIDEO - ETV Bharat Rajasthan News
कोटा शहर के बोरखेड़ा थेकड़ा रोड के नाले में फंसे एक मगरमच्छ का रेस्क्यू (Crocodile rescue video) किया गया. मगरमच्छ 15 फीट लंबा और 300 किलो वजनी था. जो बड़े नाले से होता हुआ एक 3 फीट चौड़े नाले में आकर फंस गया था. नगर निगम के कर्मचारी गौतम कुमार का कहना है कि शुक्रवार रात 11:00 बजे उन्हें इसकी सूचना मिल गई थी. इसके लिए शनिवार सुबह वन विभाग की लाडपुरा रेंज की टीम को बुलाया गया. लाडपुरा रेंज के वन पाल धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि पहले क्रेन बुलाई गई थी, लेकिन क्रेन के लिए जगह नहीं थी. ऐसे में लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को 5 फीट गहरे नाले के बाहर निकाला गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के सावन भादो डैम में छोड़ा जाएगा.