Jodhpur Theft Case: मालिक के सामने कार चुरा कर ले गया चोर - जोधपुर में कार चोरी का मामला
जोधपुर पुलिस कश्मिनरेट में वाहन चोरों (Jodhpur Theft Case) के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मालिक कार में बैठे चोर से पूछता है कि कौन हो, इसके बावजूद चोर को कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह कार चालू कर भाग (thief stole car in front of owner) जाता है. मालिक भी अपनी कार से पीछा करता है लेकिन चोर निकल जाता है. घटना महामंदिर थाना क्षेत्र की है. कार मालिक करीब 12 किलोमीटर तक चोर का पीछा किया, लेकिन चोर उनसे तेज निकला और कार भगा कर ले गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पड़ताल कर रही है.