आजादी का अमृत महोत्सव, जयपुर में तिरंगे की बिक्री परवान पर
आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के बाद तिरंगे की बिक्री परवान पर चढ़ गई है. लोगों में इस बार उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग अपने घर, वाहन और प्रतिष्ठान पर लगाने के लिए तिरंगे खरीद रहे हैं. बाजार में हर तरह का तिरंगा उपलब्ध है. इस बार तिरंगा फहराने को लेकर उत्साह है. बाजार में ₹50 से लेकर ₹500 तक का झंडा उपलब्ध है. आम लोगों के साथ-साथ इस बार व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी झंडा फहराया जाएगा और इसके लिए जयपुर व्यापार मंडल की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पहली बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर के बाजारों को सजाया गया है. जिस तरह की रोशनी आमतौर पर दिवाली के समय जयपुर के बाजारों में देखने को मिलती है. वैसे ही रोशनी का नजारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देखने को मिल रही है. दीपावली की तर्ज पर इस बार जयपुर व्यापार मंडल की ओर से बाजारों को सजाया गया है.