करौली हिंसा मामले में भाजपा का बयान, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
करौली हिंसा मामले (karauli violence case) में जारी सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अब प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि करौली में जो हिंसा हुई है वह पुलिस की मौजूदगी और सहमति से ही हुई है. कटारिया के अनुसार करौली हिंसा मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. कटारिया ने कहा इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ ही गृहमंत्री के रूप में खुद मुख्यमंत्री भी जिम्मेदार है और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए. वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने करौली हिंसा मामले में आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को बचकाना करार देते हुए इस हिंसा को सुनियोजित षड्यंत्र करार दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST