भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में एक...पहाड़, झरने, हरियाली और टापू सब कुछ है यहां -
दुनिया के सबसे बेहतरीन शहरों में शुमार उदयपुर सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही पर्यटकों के बीच प्रचल्लित नहीं है. ये अपनी मेहमाननवाजी और अपनेपन के लिए भी पर्यटकों के बीच खास जगह रखता है. उदयपुर की संस्कृति, यहां की विरासत और यहां के लोगों के अपनेपन से दुनिया परिचित है. आइए उदयपुर की खूबसूरत जगहों का सैर कीजिए...