जोधपुर लूटकांड : दिनदहाड़े किराणा व्यापारी को पिस्टल दिखाकर लूटा..पुलिस ने किया बदमाश को गिरफ्तार - जोधपुर लूट का सीसीटीवी
जोधपुर शहर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार दोपहर में एक युवक ने किराणा की दुकान पर व्यापारी को बंदूक दिखाकर लूट लिया. रकम लेकर वह आराम से हथियार लहराते हुए निकल गया. जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके में दिनदहाड़े हुई ये वारदात पुलिस के लिए भी साख का सवाल बन गई. युवक बाइक पर आया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपी को दबोच लिया. बनाड़ रोड क्षेत्र में स्थित नाकोड़ा किराणा स्टोर पर बदमाश ने इस वारदात को अंजाम दिया था. दुकानदार ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उसके पास पिस्टल थी.