देश को 8 फीसदी नमक देने वाली सांभर झील 'लॉक', श्रमिकों के आगे भी दो जून की रोटी का संकट - DEATH OF CORONA
देश को 8 प्रतिशन नमक देने वाली सांभर झील में लॉकडाउन की वजह से कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. पिछले चार महीनों में सांभर झील के लिए यह तीसरी बार संकट उत्पन्न हुआ है. हालत ये हैं कि अब...एक तरफ जहां व्यापारियों के सामने व्यापार बंद होने का संकट मंडरा रहा है तो वहीं श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट मुंह फैलाए बैठा है.