राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

VIDEO: राजस्थानी छोरे के प्यार में इंडिया चली आई रुसी मेम...बनी 'Mr. Desert' की दुल्हनिया - प्रेम प्रसंग

By

Published : Mar 15, 2019, 7:31 AM IST

जैसलमेर के पोकरण से शुरू हुई एक प्रेम प्रसंग की है. जिसके चलते अब सात समंदर पार से आई युवती पोकरण के युवक के साथ परिणय सूत्र में बंध गई. पोकरण निवासी शशिकुमार व्यास की शादी रूस की स्वेतलान से बुधवार को हुई. दो वर्ष पूर्व हुई मुलाकात पहुंची शादी के मंडप तक स्वर्णनगरी जैसलमेर में वर्ष 2012 में आयोजित हुए मरु महोत्सव के दौरान मिस्टर डेजर्ट बने शशिकुमार व्यास प्रतिवर्ष मरु महोत्सव जाते हैं. इस दौरान वर्ष 2017 में उसकी मुलाकात रूस के मोस्को निवासी स्वेतलाना से हुई. यह मुलाकात दोस्ती में बदली और इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल पर बात होने लगी. कुछ ही दिनों में यह दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी के मंडप तक पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details