कोरोना संकट, लॉकडाउन और सरकार की पहल...सुनिये राज्यसभा में भूपेंद्र यादव ने क्या कहा - राजस्थान की खबर
नई दिल्ली. राजस्थान से राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव ने आज शुक्रवार को केंद्र सरकार के कार्यों को लेकर जानकारी दी. कोरोना काल में मोदी सरकार की रणनीति और संकट से जूझ रहे लोगों के लिए क्या-क्या किया गया, इसके बारे में उन्होंने राज्यसभा में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जीता और 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए संभावनाओं के नए द्वार भी खोले. भूपेंद्र यादव ने आगे कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने लोगों को मुफ्त राशन से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं के जरिये करोड़ों लोगों की मदद की. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत हमने हर जरूरतमंद लोगों की मदद की है. जानिये भूपेंद्र यादव ने और क्या-क्या कहा...