अमृत महोत्सव के तहत बीएसएफ के ब्रास बैंड ने दी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति - राजस्थान न्यूज
आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में रविवार को जोधपुर बीएसएफ के ओर हाइफा हीरो स्मारक पर बीएसएफ के प्रसिद्ध ब्रास बैंड ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी है. जोधपुर बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय की ओर से भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत जोधपुर में यह प्रस्तुतियां दी गई. जिसे लोगों ने भी बहुत सराहा.