चूरू: सार्वजनिक जगहों पर खेल रहे थे जुआ, चढ़े पुलिस के हत्थे - churu news
चूरू शहर की सदर थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों ताश के पत्तो पर दांव लगाते सात जुआरियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन गिरफ्तार किये हुए जुआरियों के कब्जे से 59 हजार 900 रुपए भी बरामद किए हैं. सदर थाना अधिकारी रामनारायण चॉयल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर चलाए गए जुआ-सट्टा रोकथाम अभियान के तहत एएसपी प्रकाश चंद शर्मा व डीएसपी सुखविंदर पाल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. थाने की अलग-अलग पुलिस की तीन टीमों ने विभिन्न स्थानों पर जुआ खेल रहे प्रमोद, उदय शंकर, लालचंद, दुर्गा सिंह महेंद्र, बालाराम व पुरुषोत्तम निवासी चूरू को गिरफ्तार कर उनके पास से 59 हजार 9 सो रुपए नगद जब्त किए हैं.