Fire in Bolero: चलती बोलेरो बनी आग का गोला...देखें वीडियो - chaksu latest news
जयपुर के चाकसू में एक चलती बोलेरो गाड़ी में इंजन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया. गाड़ी में सवार सभी लोगों ने समय रहते नीचे उतरकर अपनी जान बचाई. सभी लोग गांव भादडवास में एक शादी लग्न समारोह से निवाई वनस्थली के लिए लौट रहे थे. घटना की सूचना पर चाकसू एसएचओ यशवंत सिंह मौके पर पहुंचे और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया.