परिजनों से विवाद के बाद शराब के नशे में टावर पर चढ़ा युवक, देखें VIDEO - Rajasthan Hindi news
Published : Dec 19, 2023, 5:59 PM IST
कोटा.शहर के किशोरपुरा थाना इलाके में मंगलवार को एक शराबी युवक ने टावर पर चढ़कर जमकर तमाशा किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारा. थाना अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि किशोरपुरा घोसी मोहल्ला निवासी भवानी सिंह शराब के नशे में टावर पर चढ़ गया था. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से समझाइश शुरू की गई. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद वह नीचे उतरा है. इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. युवक शराब और अन्य नशे का आदी है और 15 दिन पहले ही एक चोरी के मामले में जेल से छूट कर आया है. आसपास से पता चला कि उसके माता-पिता की मौत के बाद वह अपनी दादी और चाचा के साथ ही रहता है. बताया जा रहा है कि युवक अपने नशे में धुत दोस्तों को भी घर पर बुला लेता था, जिसपर उसके चाचा ने आपत्ति जताई थी. इसी बात से नाराज होकर वह आज टावर पर चढ़ गया. पुलिस ने उसके चाचा मोहन सिंह और शिव सिंह को भी शांति भंग धाराओं में गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया है.