राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Assembly Election Result 2023

ETV Bharat / videos

Rajsamand, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : राजसमंद के चारों सीटों पर भाजपा का कब्जा, सीपी जोशी को विश्वराज सिंह मेवाड़ ने हराया - भीम सीट से सुदर्शनसिंह रावत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 7:22 PM IST

राजसमंद.जिले की चारों विधानसभा सीट से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है. चारों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. नाथद्वारा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ सीपी जोशी को हराकर भाजपा के विश्वराज सिंह मेवाड़ ने 7504 मतों से जीत हासिल की है. वहीं, भाजपा से बागी खड़े होने के बावजूद राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी 31 हजार 962 वोट से जीत गई, जबकि कुंभलगढ़ में भाजपा के सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने 22 हजार 060 मतों जीते हैं. भीम सीट से सुदर्शनसिंह रावत को शिकस्त देकर भाजपा के हरिसिंह रावत 31768 वोट से जीते हैं. बता दें कि पहले राजसमंद व कुंभलगढ़ सीट पर भाजपा के विधायक थे. वहीं, नाथद्वारा व भीम सीट से कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन इस बार राजसमंद जिले में चारों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. जिले में कांग्रेस चारों खाने चित हो गई है. चारों सीटों के परिणाम अप्रत्याशित रहे. वर्ष 2013 के बाद फिर 2023 में चारों सीटों पर भाजपा की जीत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details