राजस्थान

rajasthan

3 सितंबर को बेणेश्वर धाम से भाजपा की परिवर्तन यात्रा, शाह करेंगे शुभारम्भ, प्रहलाद जोशी ने ली तैयारी बैठक

ETV Bharat / videos

3 सितंबर को बेणेश्वर धाम से भाजपा की परिवर्तन यात्रा, शाह करेंगे शुभारम्भ, प्रहलाद जोशी ने ली तैयारी बैठक - परिवर्तन यात्रा डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 9:39 PM IST

डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने भाजपा की प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा की तैयारियों का लेकर 4 जिलों के भाजपा नेताओं की बैठक ली. परिवर्तन यात्रा डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से 3 सितंबर को शुरू होगी. इसका शुभारम्भ गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. प्रभारी जोशी ने डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले के नेताओं की बैठक ली. बैठक में सांसद कनक मल कटारा, विधायक गोपीचंद मीणा, विधायक कैलाश मीणा, हरेन्द्र निनामा सहित अन्य नेता शामिल हुए. इस मौके पर जोशी ने बताया की भाजपा की ओर से प्रदेश में चार जगहों से निकाले जाने वाली परिवर्तन यात्रा के तहत दूसरी यात्रा 3 सितम्बर को बेणेश्वर धाम से शुरू होगी. जिसका शुभारम्भ गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. बेणेश्वर धाम से निकाली जाने वाली यात्रा प्रदेश के 11 जिलों की 52 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. वहीं 19 दिन बाद कोटा में यात्रा का समापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details