बस्सी में 30 से ज्यादा लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, वीडियो वायरल
बस्सी (जयपुर).तूंगा कस्बे के पटेल मोहल्ले में 30 से ज्यादा लोगों ने एक मकान में घुसकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने मकान में रखे समान को बाहर फेंक दिया. साथ ही वहां रह रहे लोगों से मारपीट भी की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तुंगा थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद चल रहा है. इसको लेकर एक पक्ष के 30 से अधिक लोग मकान में घुस गए और जबरन उन्हें बाहर निकालने लगे. विरोध करने पर उन्होंने घर में रखा सामान बाहर फेंक दिया और उनसे लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, महिलाओं से दुर्व्यवहार व 50 हजार छीन कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को पकड़ा है.