मकर संक्रांति 2024 : रेनवाल सहित जयपुर में लाेगाें में जमकर उत्साह, माेदी व राम मंदिर की पतंगाें का क्रेज - मकर सक्रांन्ति
Published : Jan 14, 2024, 12:14 PM IST
(रेनवाल) जयपुर. प्रदेशभर में मकर संक्रांति पर्व मनाने के लिए लोग तैयार हैं. रेनवाल में भी मकर संक्रांति की उमंग में तिल-गुड़ की सामग्री से बनी वस्तुओं के साथ ही रेवड़ी, गजक और मूंगफली की खुशबू से शहर के बाजार महक रहे हैं. वहीं, जगह-जगह पतंगों की दुकानें भी सजी हैं. जिंदादिली को दर्शाता यह पर्व प्रेम और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है. इस दिन हिंदू परंपरा के अनुसार लोग अपने बुजुर्गों को वस्त्र आदि भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. महिलाएं संक्रांति पर अपने बड़ों व बुजुर्गों को उपयोगी उपहार देती हैं. इसके अलावा गायों का चारा, बांट और गुड़ खिलाकर पुण्य कमाया जाता है. शनिवार को पर्व को लेकर बाजार में जमकर भीड़ देखी गई. रविवार व सोमवार को मकर संक्रांति मनाए जाने से लोगों में उत्साह ज्यादा है. दो दिन छतों पर पंतगों की 'वो काटा वो मारा' की सदाएं गूंजेंगी. वहीं कुछ युवाओं ने पतंगबाजी करते समय चाइनिज मांझे का प्रयोग नहीं करने और शाम के समय पतंगबाजी नहीं करने का संकल्प लिया है.