शिव पुराण महाकथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा, 3100 से अधिक महिलाएं सिर पर कलश लेकर हुईं शामिल
Published : Aug 22, 2023, 7:31 PM IST
डीडवाना-कुचामन.जिले के कुचामन सिटी के भांवता रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में समस्त कुम्हारन पंचायत ट्रस्ट की ओर से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत भव्य ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ हुई. इसमें 3100 से अधिक महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगलगीत गाते हुए सम्मलित हुईं. कलश यात्रा को देखने सम्पूर्ण शहर वासी उमड़ पड़े. सर्व समाज के लोगों की ओर से पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार कुमावत फौजी व मंत्री हंसराज कुमावत ने बताया कि ट्रस्ट के तत्वावधान में 49वां श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आगाज कलश यात्रा के साथ हुआ.