राजस्थान

rajasthan

तीन घंटे तक अंडरब्रिज में फंसी रही बस, जेसीबी की मदद से निकाला

By

Published : Jun 19, 2023, 7:17 PM IST

अंडरब्रिज में फंसी बस

सिरोही. जिले के आबूरोड में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण खड़ात अंडर ब्रिज में जलभराव की स्थिति हो गई है. सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे अंबाजी से आबूरोड आ रही गुजरात रोडवेज की बस खड़ात अंडरब्रिज में फंस गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर की मदद से बस को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना पर एसडीएम गोविंद सिंह भींचर मौके पर पहुंचे और जेसीबी को बुलाकर बस को बाहर निकाला. इस दौरान बस में सवार 30 यात्री करीब 3 घंटे तक बस में ही फंसे रहे. ग्रामीणों ने उन्हें एक युवक के जरिए पानी और चाय भिजवाया. एसडीएम गोविंद सिंह भींचर ने बताया कि खड़ात अंडरब्रिज में बस के फंसने की सूचना मिली थी. जेसीबी की मदद से बस को निकाला गया. एसडीएम ने मौके पर रेलवे के एईएन को भी बुलाकर जोरदार फटकार लगाई. साथ ही पानी को तुरंत पंप सेट लगाकर निकालने के निर्देश दिए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details