चित्तौड़गढ़ में भव्य होगा गणतंत्र दिवस समारोह, तैयारियों में झोंकी ताकत - Republic day celebration
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर रविवार को होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इस आयोजन को लेकर अंतिम रिहर्सल इंदिरा गांधी स्टेडियम हुई. जहां स्कूली बालिकाओं ने पीटी और अन्य कार्यक्रमों को लेकर प्रैक्टिस की. वहीं, परेड में पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियों ने कदमताल भी किया. इस अवसर पर माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी शांतिलाल सुथार भी मौजूद रहे. साथ ही जिला स्तरीय समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संभाग मुख्यालय उदयपुर से एएससी की टीम भी चित्तौड़गढ़ पहुंची. इस टीम ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच.