राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा की अपील, कहा- कोविड प्रोटकॉल की पालना करें - जयपुर न्यूज

By

Published : Apr 25, 2021, 10:28 PM IST

राजस्थान के एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने भी ईटीवी भारत के जरिए लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है. एडीजी क्राइम ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक है और ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर करें. इसके साथ ही सरकार ने जो निर्देश जारी किए हैं उसकी पालना करें और सरकार की ओर से मनाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े में जो गतिविधियां प्रतिबंधित है उसकी पूरी पालना करें. साथ ही एडीजी क्राइम ने आमजन से अपील की कि वह बेहद आवश्यक होने पर ही कम से कम घर से बाहर निकलें और सुरक्षित रहें. इसके साथ ही आमजन यह ठान लें कि उसे मास्क लगाना है, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी है और हाइजीन रहना है तो इस जंग में सभी के सहयोग से जीत अवश्य हासिल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details