राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

17वें इंटरनेशनल घूमर फेस्ट का शुभारंभ, राधा-कृष्ण ने खेली फूलों की होली - घूमर फेस्ट 2020

By

Published : Feb 13, 2020, 5:59 PM IST

जयपुर में गुरुवार को 17वें इंटरनेशनल घूमर फेस्ट का शुभारंभ हुआ. घूमर की शुरुआत घूमर नृत्य से हुई. इस बीच भरतपुर की टीम ने फाग उत्सव मनाया. जिसमें राधा-कृष्ण ने फूलों की होली खेली. इन प्रस्तुतियां ने युवाओं के बीच समां बांध दिया. वहीं इस कार्यक्रम में 18 नेशनल यूनिवर्सिटी ने भाग लिया है. तीन दिन तक चलने वाले घूमर में 36 प्रतियोगिताएं रखी गई है. जिसमें शास्त्रीय नृत्य गायन, वेस्टर्न डांस, फॉक डांस, वाद विवाद, माइम सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details