पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी बढ़ रहा है कछुआ चाल से आगे...
जयपुर. राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले काम 40 फीसदी भी पूरे नहीं हुए हैं. मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण, चांदपोल सहित 8 स्मार्ट रोड और बनाए जाने का काम पेंडिंग चल रहा है. ऐसे में 3 साल बीत जाने के बाद अब इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. डिप्टी मेयर मनोज भारद्वाज ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर राज्य सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी का काम समय से पूरा कराएं और पब्लिक को जो दिक्कतें हो रही हैं उसे जल्द ही दूर करे.