गुरु पूर्णिमा उत्सव : मंदिरों में भक्तों की भीड़, गुरु के दरबार में शिष्यों ने टेका माथा
डूंगरपुर. गुरु पूर्णिमा को लेकर सुबह से ही गुरु भक्ति की धुने गूंजती रही. शिष्यों ने गुरु के दरबार मे पंहुचकर ''गुरु ब्रम्हा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर गुरु साक्षात पऱ ब्रम्हा तस्मै श्री गुरुवे नमः...''' के साथ आशीर्वाद लिया. गुरु को इच्छाशक्ति से भेंट भी दी. गुरु पूर्णिमा को लेकर सुबह से ही शिव मंदिरों और मठों में भक्तों की भीड़ रही. भक्तों ने भगवान का दूध, दही, धृत से अभिषेक किया. वहीं मंदिरों में अनुष्ठान के साथ ही भजन कीर्तन के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.