पाली जिले में उपखंड हेलीपैड बनाने को लेकर कार्रवाई शुरू, आम जनता उठा सकेगी लाभ
पाली में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है जिसके तहत जिले के सभी उपखंड स्तर पर पक्के हेलीपैड का निर्माण करवाया जा रहा है. हेलीपैड बनाने का मुख्य उद्देश्य आने वाले समय में आधुनिक दौर को देखते हुए आम जनता, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए समय की बचत करना है. जिले में हेलीपैड बनाने को लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी है, और विभाग की ओर से हर उपखंड पर रिपोर्ट बनाने की भूमि को चिन्हित कर दिया गया है. जिला प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो पाली में अभी तक एकमात्र सोजत में ही हवाई पट्टी और पक्के हेलीपैड हैं. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में किसी भी वीआईपी मूवमेंट पर अस्थाई तौर पर हेलीपैड का निर्माण कराया जाता है. इससे काफी समय और पैसा खर्च होता है. ऐसे में जिला प्रशासन ने हर उपखंड पर पक्के हेलीपैड का निर्माण कराना सुनिश्चित किया है. खास बात ये कि आम जनता भी अनुमति लेकर अपने हेलीकॉप्टर यहां उतार सकेगी