सम्राट अशोक नगर भ्रमण पर निकले, खुश होकर जनता को बांटी अशरफियां...देखें VIDEO
अजमेर. अजमेर नगर निगम की ओर से मंगलवार को राजसी ठाठ बाठ से रंग पंचमी के दिन सम्राट अशोक की सवारी निकाली गई. बताया जाता है कि सम्राट अशोक की नगर भ्रमण करने की परंपरा उन्नीसवीं सदी में अजमेरवासियों ने शुरू की थी. 1995 से पारंपरा का निरंतर निर्वहन अजमेर निकाय की ओर से किया जाता रहा है. अजमेर नगर निगम की ओर से सम्राट अशोक की सवारी धूम-धाम से निकाली गई. नगर निगम परिसर में पार्षदों के दल ने निर्दलीय पार्षद निक्की तूनवाल को सम्राट अशोक के रूप में चुना. इसके बाद तूनवाल को सम्राट की पोशाक पहनकर श्रृंगार किया गया. बैंड बाजे के साथ नगर निगम परिसर से सम्राट अशोक की सवारी नगर भ्रमण (Special Tradition in Ajme) करने के लिए निकल पड़ी. सम्राट अशोक की सवारी के साथ नगर निगम के पार्षद भी साथ में दरबारियों की तरह शामिल रहे. चूड़ी बाजार, गोल प्याऊ, चौपड़, नया बाजार होते हुए सम्राट अशोक की सवारी आगरा गेट फव्वारा सर्किल होते हुए सुभाष उद्यान पंहुची. नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने बताया कि एक सदी पुरानी सम्राट अशोक की सवारी को निकालने की परंपरा अजमेर वासियों ने ही शुरू की थी. नगर भ्रमण के दौरान सम्राट अशोक अपनी जनता से काफी खुश होते हैं और वह उन्हें आशीर्वाद के रूप में गुलाल रूपी अशरफिया बांटते हैं. सवारी जब सुभाष उद्यान पहुंच जाती है तब सम्राट अशोक की ओर से जनता के लिए घोषणाएं की जाती है. इन घोषणाओं में पट्टे देना भी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST