राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उदयपुर में बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए अब पुलिस ने हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया है जिसके तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने 5000 के इनामी बदमाश राणीया को गिरफ्तार किया.

पुलिस थाना,अम्बामाता

By

Published : May 11, 2019, 9:56 PM IST

उदयपुर.अंबामाता थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रदेश की टॉप-25 वांछित अपराधियों में शामिल शातिर बदमाश राणीया उर्फ राणा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राणीया को तिलरवा से गिरफ्तार किया है. दरअसल पिछले 2 सालों से फरार चल रहे राणीया के बारे में पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने तिलरवा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अपने खास अफसरों को भेजा.

उदयपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

इस पर पुलिस ने उस पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर राणीया को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि राणीया पर लूट, डकैती और हत्या के प्रयास सहित 53 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और प्रदेश सरकार ने उस पर 5000 का इनाम भी घोषित कर रखा है. बीते कुछ दिनों से जिस तरह उदयपुर में क्राइम बढ़ता जा रहा है वहीं अब क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए उदयपुर पुलिस ने हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ अभियान शुरू कर दी है. जिसमें पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर में बढ़ते क्राइम पर कब पूरी तरह अंकुश लग पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details