उदयपुर.सोमवार को भारतीय जनता पार्टी शहर के अंबेडकर सर्किल पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 1 साल के कार्यकाल पूरा होने के खिलाफ उपवास पर बैठेंगे. बीजेपी के उपवास कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत उदयपुर जिले के आला भाजपा नेता हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की ओर से हर जिला मुख्यालय पर स्थानिक और उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में उदयपुर में भी राज्य सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है. जिसमें बीजेपी के नेता उपवास पर बैठेंगे. बीजेपी की ओर से जहां उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी की नेता राज्य सरकार के 1 साल के कार्यकाल पूरा होने पर जश्न की तैयारियों में जुटे हैं.