उदयपुर. जिले में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव 2020 की शुरुआत हो गई है. लोग गांव की सरकार चुनने के लिए घर से बाहर निकल कर बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं. तीसरे चरण के तहत उदयपुर में कुल 94 पंचायतों में 516 सरपंच और 2351 वार्ड पंच पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. उदयपुर में तीसरे चरण के चुनाव के तहत गिर्वा तहसील की 45 और मावली की 49 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे.
मतदान को लेकर लोगों में उत्साह और परिणाम भी बुधवार देर शाम तक जारी कर दिए जाएंगे.
इस चुनाव में 516 सरपंच और 2351 वार्ड पंच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. जबकि इससे पहले दो चरणो में जिले की 11 पंचायत समितियों में चुनाव हो चुके हैं. जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग की ओर से उदयपुर जिले के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न रहे और समय रहते ही निपटा जा सके.
पढ़ें: पंचायती राज चुनाव 2020: उदयपुर की 94 पंचायतों में चुनाव के लिए मतदान दल रवाना
बता दें, कि इससे पहले दूसरे चरण के चुनाव में भी उदयपुर के कई बूथों पर हिंसक घटनाएं हुई थी, जिसको ध्यान में रखते हुए इस बार निर्वाचन विभाग ने अतिरिक्त जाब्ता संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगाया है.